नई दिल्ली:- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जब भी परफॉर्म करती हैं, उनके दर्शक झूमकर ही नाचते हैं. बिग बॉस सीजन 11 में नजर आने के बाद तो सपना सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चित हो गई हैं. लेकिन हाल ही में हरियाणा के झज्जर में हुए एक फैन ने सपना चौधरी के शो में कुछ ऐसे ठुमके लगाए कि खुद सपना चौधरी भी मंच से उसे ही देखने लगी. अक्सर देसी अंदाज में नाचने वाली सपना ने अपने इस नए स्टेज शो में वेस्टर्न डांसिंग मूव्ज भी दिखाए.
दरअसल यह शो कुछ दिन पहले ही आयोजित हुआ. शो की शुरुआत में एक दर्शक ने ऐसा डांस किया कि सपना चौधरी स्टेज से ही उसके हाथ जोड़ती नजर आईं. आप भी देखें नए गाने पर सपना चौधरी और उनके फैन का यह जबरदस्त डांस.
बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आईं सपना चौधरी इस शो के बाद फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में सपना का पहला हिंदी डांसिंग नंबर सामने आया. बता दें कि इसके अलावा वह जल्द ही बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. हिंदी सिनेमा के अलावा सपना की झलक जल्छ ही भोजपुरी सिनेमा में भी देखने को मिलेगी. वह फिल्म ‘बैरी पिया 2’ में आइटम डांस करती नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में इस गाने की शूटिंग पूरी की है और यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.
-
- रेड में पकड़ी गई डांसर सपना!, फोटो वायरल की जा रही है, ये फोटो बिल्कुल फेक हैं
- जल्द ही फिल्मों में ‘आईटम डांस’ करती नजर आएंगी सपना चौधरी
- ऐसे शूट हुआ सपना चौधरी का आइटम सॉन्ग देखिए!
- सपना चौधरी को लोग क्यों पसंद करते हैं?
- जानिए कौन हैं सपना चौधरी और कैसे बनी डासिंग स्टार?
- जानिये कौन सा था सपना डांसर का पहला गाना जिससे वह बन बैठीं स्टार
- सपना चौधरी हरियाणा में एक प्रसिद्ध नाम है।
- यकीनन सपना चौधरी का इससे हॉट डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
- न्यू ईयर के मौके पर यहां पहुंची हरियाणवी डांसर, यूथ्स ने जमकर किया डांस
- लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी कैसे बनीं हरियाणा की सुपरस्टार
- सुसाइड अटेंप्ट से चर्चा में आई थी हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी, फिल्मों में करेंगी ‘आइटम डांस